भारतीय महिला धावक पी.यू. चित्रा ने गुरुवार को 2018 एशियन गेम्स के 12वें दिन 1500 मीटर रेस में कांस्य पदक जीत लिया। 4:12.56 मिनट में रेस पूरी कर तीसरे स्थान पर रहीं चित्रा का टूर्नामेंट इतिहास में यह पहला पदक है। वहीं, टूर्नामेंट में भारत ने ऐथलेटिक्स की कई स्पर्धाओं में 7 स्वर्ण समेत कुल 19 पदक जीत लिए हैं।