मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह ने राज्यसभा में बताया है कि पिछले 3 वर्षों में कुल 150 नई यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई जिनमें से सर्वाधिक 19 यूनिवर्सिटी गुजरात में खोली गईं। उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान देशभर में कुल 1,575 नए कॉलेजों की स्थापना हुई जिनमें से उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 626 कॉलेज स्थापित किए गए।