Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
3-4 वर्षों में डेबिट, क्रेडिट व एटीएम कार्ड हो जाएंगे बेकार: नीति आयोग सीईओ
short by सुधीर गहलोत / on Sunday, 12 November, 2017
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा है कि अगले 3-4 वर्षों में डेबिट, क्रेडिट व एटीएम कार्ड की टेक्नोलॉजी बेकार हो जाएगी और वित्तीय लेनदेन मोबाइल से होंगे। बकौल अमिताभ, ''भारत दुनिया का एकमात्र देश है जहां करीब 1 अरब बायोमेट्रिक डेटा के साथ-साथ मोबाइल नंबर और बैंक खाते उपलब्ध हैं और इससे कई बदलाव आएंगे।''
read more at आज तक