भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के तहत दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन रविवार को दिल्ली पहुंचने के बाद अक्षरधाम मंदिर गए। अपनी चार दिवसीय यात्रा पर भारत आए मून सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राजघाट जाएंगे। वहीं, मंगलवार को मून और मोदी के बीच प्रतिनिधि स्तर की वार्ता भी निर्धारित है।