'इनशॉर्ट्स यूथ ऑफ द नेशन पोल 2' के मुताबिक, 51,629 प्रतिभागियों में से 54% का कहना है कि अगर उन्हें किसी मल्टी-नैशनल कंपनी और स्टार्टअप से एक जैसी नौकरी का ऑफर मिले तो वे स्टार्टअप को तरजीह देंगे। वहीं, जनवरी 2016 में कराए गए 'यूथ ऑफ द नेशन पोल 1' में 68% प्रतिभागियों ने स्टार्टअप को तरजीह दी थी।