बुधवार को यूट्यूब पर तीसरे नंबर पर सबसे अधिक शेयर्ड और सबसे ज़्यादा देखा गया वीडियो Giant Anaconda vs Lion रहा। एनिमल प्लानेट के इस वीडियो में शेर और अनाकोंडा की वास्तविक लड़ाई दिखाने का दावा किया गया है। वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 34 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है।