कनाडाई कंपनी टेक इनसाइट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल को करीब $1,249 की कीमत वाले iPhone Xs Max का 256 जीबी वैरिएंट बनाने में $443 जबकि $999 की कीमत वाले iPhone X का 64 जीबी वैरिएंट बनाने में $395.44 की लागत आती है। iPhone Xs Max में इस्तेमाल हुआ 6.5 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले उसका सबसे महंगा ($80.50) पार्ट है।