नासा ने चंद्र एक्स-रे ऑब्ज़र्वेटरी द्वारा ली गई तारों के समूह (स्टार क्लस्टर) NGC 2024 की तस्वीर शेयर की है जो पृथ्वी से करीब 1,400 प्रकाश वर्ष दूर फ्लेम नेबुला के केंद्र में स्थित है। नासा ने बताया कि इस समूह में हज़ारों युवा तारे मौजूद हैं जिनकी उम्र दो लाख वर्ष से लेकर 15 लाख साल तक है।