अभिनेत्री सनी लियोनी ने लातूर की बच्ची निशा को गोद लेने के बारे में कहा, ''जब वह हमारी तरफ देखकर मुस्कराती है वह सबसे अच्छा लगता है.. वह हमारी नकल करती है जो कि बहुत प्यारा होता है।'' सनी ने बताया, ''उसका नाम निशा कौर वेबर है.. मैं चाहती थी कि उसका बीच का नाम कौर या सिंह हो।''