अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है, "मैं लोगों को मुझे अनुभवी...या दिग्गज कहने से रोकता हूं। मुझे अजीब लगता है...।" उन्होंने कहा, "इन दिनों बहुत काम है। जैसे-जैसे मैं बूढ़ा हो रहा हूं, मुझे और अच्छा काम मिल रहा है और मैं रुकना नहीं चाहता।" अनुपम रांची में अपने करियर की 511वीं फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।