पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार उनकी दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य ने मुखाग्नि देकर किया है। इससे पहले सेना ने वाजपेयी के पार्थिव शरीर पर लिपटा हुआ तिरंगा वाजपेयी की नतिनी निहारिका भट्टाचार्य को सौंपा। गौरतलब है कि वाजपेयी ने अपनी सहपाठी रहीं राजकुमारी कौल की बेटी नमिता भट्टाचार्य को गोद लिया था।