अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांझ अभिनीत रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'फिलौरी' की शूटिंग पूरी हो गई है। अनुष्का शर्मा की बतौर निर्माता यह दूसरी फिल्म है और इसकी शूटिंग पूरी होने पर उन्होंने फिल्म से जुड़े सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है। अनशई लाल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में लाइफ ऑफ पाई के अभिनेता सूरज शर्मा भी नज़र आएंगे।