अभिनेत्री पूजा भट्ट अभीक बरुआ की नॉवेल सिटी ऑफ डेथ पर बन रही फिल्म से ऐक्टिंग में कमबैक कर रही हैं। पूजा ने बताया, ''यह एक डार्क फिल्म है... मैं इस फिल्म में रीता ब्राउन नाम की एंग्लो इंडियन महिला का किरदार निभाउंगी।'' इससे पहले खबर थी, कि फिल्म में पूजा एक शराबी पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाएंगी।