Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अमला ने बनाए सबसे तेज़ 2000, 3000, 4000, 5000, 6000, 7000 वनडे रन
short by नवीन शर्मा / on Monday, 29 May, 2017
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ हाशिम अमला सोमवार को सबसे तेज़ी से 150 वनडे पारियों में 7,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में बनाया। गौरतलब है कि वनडे में सबसे तेज़ 2000, 3000, 4000, 5000 और 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अमला के ही नाम है।
read more at Twitter