अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को अपने आखिरी 'स्टेट ऑफ यूनियन' भाषण में अमेरिका को विश्व का सबसे शक्तिशाली देश, अमेरिकी अर्थव्यवस्था को सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था और अमेरिकी सेना को सबसे ताकतवर सेना करार दिया। ओबामा ने आतंक से लड़ने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि अमेरिका आई.एस. को तबाह कर देगा। नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होंगे।