अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने रविवार को कहा कि सरकार गोलीबारी की घटनाओं के खिलाफ स्कूलों को मज़बूत करने के लिए शिक्षकों व स्कूल स्टाफ को बंदूक चलाने की ट्रेनिंग देगी। इसके अलावा, होमलैंड सिक्योरिटी के अधिकारी राज्यों के साथ मिलकर 9/11 हमले के बाद शुरू हुए 'सी समथिंग, से समथिंग' कैम्पेन की तर्ज़ पर जागरूकता अभियान भी चलाएंगे।