फिल्मकार पूजा भट्ट का कहना है कि वह भाग्यशाली थीं कि उन्होंने शराब पीना बंद कर दिया, इससे पहले कि शराब छोड़ना उनके लिए असंभव बन जाता। पूजा के मुताबिक, ''शराबी की बेटी होने पर आपके शराब पीने की संभावना 4 गुना बढ़ जाती है।'' पूजा ने कहा कि वह अब बहुत स्वस्थ हैं सिर्फ उनका वज़न बढ़ गया है।