फिल्म 'तेज़ाब' के गाने 'एक दो तीन' की कोरियोग्राफर रहीं सरोज खान ने इसके रीमेक पर कहा है, "मैं बहुत खुश हूं...अहमद खान (निर्देशक) व गणेश आचार्य (कोरियोग्राफर) पर गर्व है कि वे हमें सम्मान दे रहे हैं। मेरा आशीर्वाद उनके साथ है।" दरअसल, 'तेज़ाब' के निर्देशक एन. चंद्रा ने कहा था कि वे और सरोज इसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।