आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन इंडिया के विलय के बाद बनने वाली कंपनी के गैर-कार्यकारी चेयरमैन होंगे। वहीं, वोडाफोन इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) बालेश शर्मा विलय के बाद बनने वाली कंपनी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और आइडिया सेल्युलर के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) अक्षय मूंदड़ा नई कंपनी के सीएफओ बनेंगे।