पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग 29 मार्च, 2004 को टेस्ट क्रिकेट इतिहास में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। उन्होंने यह उपलब्धि मेज़बान पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 375 गेंदों पर 309 रनों की पारी खेलकर हासिल की थी। वहीं, सहवाग टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय और दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं।