यूट्यूब पर शनिवार को लोकप्रिय सर्च में कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा का म्यूज़िक वीडियो GF BF Video Song रहा जिसे अब तक 13 लाख बार देखा जा चुका है। वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली और अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज़ हैं। गाने को गुरिंदर सीगल ने लिखा और गाया है। जैकलीन ने भी पहली बार इस गाने को अपनी आवाज़ दी है।