ब्रेन ट्यूमर जैसी बीमारी और उसके उपचार के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए दुनियाभर में हर साल 8 जून को 'विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस' मनाया जाता है। इस दिवस को सबसे पहले जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन द्वारा मनाया गया था। मस्तिष्क के किसी हिस्से में पैदा होने वाली असामान्य कोशिकाओं की वृद्धि को 'ब्रेन ट्यूमर' कहा जाता है।