तमिल फिल्म 'सरकार' के पोस्टर पर अभिनेता विजय को सिगरेट पीते दिखाए जाने पर तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने विजय को नोटिस भेजा है जिसे लेकर फिल्ममेकर नवीन ने ट्वीट किया, "आम आदमी मूर्ख नहीं जो स्टार को देखकर धूम्रपान शुरू कर दे।" उन्होंने लिखा, "हमें आम आदमी की समझदारी का सम्मान करना चाहिए। वह अपने फैसले लेने लायक समझदार है।"