वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने सोमवार को पहले अंतर्राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन के दौरान कहा कि 2020 तक आयुष प्रत्यक्ष रूप से 10 लाख और अप्रत्यक्ष तौर पर 2.5 करोड़ रोज़गारों का सृजन करेगा। उन्होंने कहा, "आयुष का घरेलू बाज़ार ₹500 करोड़ होने का अनुमान है।" बतौर प्रभु, युवा उद्यमियों को इसमें काफी मौके मिल सकते हैं।