भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित आर. पटेल ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकारों द्वारा किसानों के कर्ज़ माफ किए जाने से महंगाई में इज़ाफा होगा। उन्होंने कहा कि जब तक राज्यों के बजट में वित्तीय घाटा सहने की क्षमता नहीं आ जाती, तब तक उन्हें किसानों के ऋण माफ करने से बचना चाहिए।