अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' की शूटिंग रविवार से शुरू हो गई। ज़ोया अख्तर के निर्देशन में बन रही यह फिल्म दो रैपर्स की ज़िंदगी पर आधारित है। गौरतलब है कि इससे पहले 'दिल धड़कने दो' में भी ज़ोया के साथ रणवीर काम कर चुके हैं जबकि आलिया के साथ यह उनकी पहली फिल्म है।