वर्ल्ड बैंक ने मंगलवार को अपनी सालाना 'ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस रिपोर्ट' जारी कर दी। रिपोर्ट में भारत आसानी से कर भुगतान के पैमाने पर 53 स्थानों की छलांग लगाकर 119वें पायदान पर पहुंच गया। पिछले साल भारत 190 देशों की सूची में 172वें स्थान पर था। दरअसल, भारत ने इसी साल टैक्स सुधार के लिए जीएसटी लागू किया है।