सिंगर आशा भोंसले ने कहा है कि उन्हें अफसोस है कि उन्हें सही प्रकार से शिक्षा नहीं मिली और अगर वह इंग्लिश गाने गातीं तो नई ऊंचाइयां छू सकती थीं। उन्होंने कहा, "मैंने अधिक पढ़ाई नहीं की, जब अमेरिका या लंदन जाती हूं तो उनके गाने सुनकर मुझे अफसोस होता है...बुरा लगता है कि मेरे पास ऐसा ऐक्सेंट नहीं है।"