रिटेल कंपनी वॉलमार्ट ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में 77% हिस्सेदारी $16 अरब में खरीदने की घोषणा की है जो दुनिया का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स सौदा है। इससे पहले 2017 में अमेरिकी रिटेल कंपनी पेट्समार्ट ने $3.35 अरब में ऑनलाइन पेट स्टोर चेवी का अधिग्रहण किया था। वहीं, 2016 में वॉलमार्ट ने ई-कॉमर्स कंपनी jet.com को $3.30 अरब में खरीदा था।