कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव कम होने के बाद पहले वार्षिक रक्षा निरीक्षण में जापान ने उत्तर कोरिया को अब भी सुरक्षा के लिए 'अभूतपूर्व रूप से गंभीर खतरा' बताया है। बतौर जापान, उत्तर कोरिया क्षेत्र व अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की शांति व सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है और उसे लेकर जापान की चिंता ज़रा भी कम नहीं हुई है।