बतौर रिपोर्ट्स, ऋषि कपूर ने दिल्ली के एक कार्यक्रम में पत्रकारों को 'मुफ्त की दारू' कहकर बुलाया है। दरअसल, अपने पिता राज कपूर पर आधारित एक किताब के लॉन्च पर आए ऋषि का 3 पत्रकारों ने अभिवादन किया। इस पर ऋषि उन्हें 'मुफ्त की दारू' कहकर वहां से चले गए, जिसके बाद किताब के पब्लिशर ने पत्रकारों से माफी मांगी।