पिछले साल अप्रैल में कार क्रैश में अपना एक पैर गंवा चुके बिली मॉन्गर प्रतिस्पर्धी रेसिंग में वापसी करते हुए ब्रिटिश F3 चैंपियनशिप की ओपनिंग रेस में तीसरे स्थान पर रहे। 18 वर्षीय मॉन्गर ने कहा, "यह सपना साकार होने जैसा है लेकिन वापसी करके अच्छा लग रहा है।" मॉन्गर को मर्सिडीज़ टीम सहित कई लोगों ने बधाई दी है।