Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
एपीएल के मैच में लगे 37 छक्के, बना एक टी-20 में सर्वाधिक 6 का रिकॉर्ड
short by गौरव तिवारी / on Monday, 15 October, 2018
अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (एपीएल) में रविवार को ब्लख लिजेंड्स और काबुल ज़्वैनन के मैच में 37 छक्के लगे जो एक टी-20 मैच में लगे सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 34 छक्कों का था जो 2016 में सेंट्रल डिस्ट्रिक्स-ओटागो के बीच में और 2018 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लुसिया स्टार्स के मैच में बना था।
read more at India Today