अमेरिकी टेक कंपनी 'एप्पल' के पहले लोगो में एक सेब के पेड़ के नीचे बैठे वैज्ञानिक आइज़ैक न्यूटन की तस्वीर थी। इस लोगो को कंपनी के तीसरे सह-संस्थापक रोनाल्ड वेन ने 1976 में डिज़ाइन किया था। इस लोगो की बाहरी पट्टी पर “Newton… A Mind Forever Voyaging Through Strange Seas of Thought … Alone” लिखा हुआ था।