एप्पल ने अपनी वॉच के लिए सेल्फ-एडजस्टिंग बैंड का पेटेंट कराया है जो यूज़र की कलाई के हिसाब से खुद-ब-खुद टाइट या लूज़ हो जाएगा। पेटेंट के मुताबिक, यह बैंड स्मार्टफोन जैसे पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से यूज़र की कलाई की फिटिंग जान सकता है। हालांकि, एप्पल यह बैंड बनाएगी या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।