स्वीडन की टेलीकॉम कंपनी एरिक्सन ने शुक्रवार को भारत में पहली बार एंड-टू-एंड 5जी टेक्नोलॉजी का लाइव डेमो दिया। एरिक्सन को इस डेमो के दौरान डेटा डिलीवरी में केवल 3 मिलीसेकेंड की देरी के साथ 5.7 जीबी/सेकेंड की स्पीड प्राप्त हुई। बतौर एरिक्सन, भारत सरकार 2020 तक देश में 5जी नेटवर्क शुरू करना चाहती है इसलिए यह डेमो दिया गया।