रविवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एलपीजी सिलिंडर की बुकिंग के वक्त ऑनलाइन भुगतान की सुविधा की शुरुआत की। प्रधान ने ट्वीट कर बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा, पारदर्शिता और कैशलेस लेन देन के उद्देश्य से यह सुविधा शुरू की गई है। इससे पहले, उपभोक्ताओं को दुकान पर या सिलिंडर मिलने पर भुगतान करना पड़ता था।