Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
'एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' ने पहले दिन कमाए ₹40 करोड़, दंगल व पीके को पछाड़ा
short by आशुतोष त्रिपाठी / on Saturday, 28 April, 2018
हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म 'एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' पहले दिन ₹40 करोड़ कमाकर भारत में 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। इसने पहले दिन कमाई के मामले में 'दंगल' और 'पीके' को पछाड़ दिया जिन्होंने क्रमशः ₹29.78 करोड़ और ₹26.63 करोड़ कमाए थे। बतौर रिपोर्ट्स, कोई हॉलीवुड फिल्म पहले दिन ₹15 करोड़ से अधिक नहीं कमा सकी थी।
read more at Hindustan Times