फिल्म 'डियर ज़िंदगी' ने 'ऐ ज़िंदगी गले लगा ले' गाने का रिक्रिएटेड वर्ज़न जारी किया है। यह गाना फिल्म सदमा (1983) के लिए इलैयराजा ने कंपोज़ किया था और सुरेश वाडेकर ने गाया था और इसके बोल गुलज़ार ने लिखे थे। फिल्म में इसके रिक्रिएटिड वर्ज़न को अमित त्रिवेदी ने कंपोज़ किया है और अरिजीत सिंह ने गाया है।