ऐक्सिस बैंक ने गुरुवार को बताया कि उसने ₹385 करोड़ नकद में स्नैपडील से डिजिटल पेमेंट प्लैटफॉर्म फ्रीचार्ज की 100% हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है। बैंक ने बताया कि अभी इसे आरबीआई व अन्य नियामकीय अनुमतियां मिलनी बाकी हैं। इससे पहले फ्रीचार्ज को खरीदने की दौड़ में पेटीएम, मोबिक्विक, एमेज़ॉन, पेपैल और एयरटेल मनी का भी नाम था।