Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ऑस्ट्रेलिया ने पूरी की 7 वर्षीय बच्चे की ख्वाहिश, बनाया टीम का सह-कप्तान
short by गौरव तिवारी / on Sunday, 23 December, 2018
जन्म से दिल की बीमारी से जूझ रहे 7 वर्षीय आर्ची शिलर को भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का सह-कप्तान बनाया गया है। आर्ची की यह ख्वाहिश ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने मेक-अ-विश कैंपेन के तहत पूरी की है। इससे पहले आर्ची ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ ऐडिलेड में अभ्यास किया था।