कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट और डॉलर के मुकाबले रुपए में आई मज़बूती के बीच शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 196.62 अंक बढ़कर 35,457.16 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 65.50 अंक चढ़कर 10,682.20 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एयरटेल (9.81%) सर्वाधिक चढ़ा जबकि येस बैंक (7.14%) सबसे अधिक गिरकर बंद हुआ।