एमेज़ॉन ने कम इंटरनेट डेटा और स्टोरेज इस्तेमाल करने वाला एंड्रॉयड वेब ब्राउज़र 'इंटरनेट' भारत में लॉन्च किया है जो होमपेज पर खबरों की हेडलाइन दिखाता है। इसमें ब्राउज़र हिस्ट्री सेव ना करने वाले 'प्राइवेट टैब' की भी सुविधा उपलब्ध है। बतौर रिपोर्ट्स, यह ब्राउज़र एंड्रॉयड 5.0 व उसके बाद के वर्ज़न पर चलने वाले स्मार्टफोन में ही काम करेगा।