वरुण धवन और आलिया भट्ट ने करण जौहर की आगामी कथित फिल्म 'शिद्दत' में कास्ट किए जाने से इनकार किया है। इसको लेकर सवाल करने पर वरुण ने कहा, "कौन सी फिल्म? आपको किसने बताया? मैं नहीं जानता कि ऐसी कोई फिल्म भी है।" दरअसल खबरें थीं कि करण ने 'शिद्दत' नाम की फिल्म में दोनों को फाइनल किया है।