अभिनेता सलमान खान ने मुंबई में कलर्स के शो 'बिग बॉस 11' को लॉन्च करते हुए मज़ाक में कहा, ''मेरे बिना इन्हें (कलर्स) टीआरपी नहीं मिलती है।'' सलमान ने कहा, ''मैं हर साल कहता हूं कि अगले साल से मुझे यह शो नहीं करना.. लेकिन कलर्स वाले मुझे ले ही आते हैं।'' 'बिग बॉस 11' 1 अक्टूबर से शुरू होगा।