गुरुवार को पाकिस्तान दिवस के मौके पर भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा, "आज़ादी के लिए कश्मीरी जनता जो संघर्ष कर रही है, वह एक दिन सफल होगा।" उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के भारत के साथ संबंध बेहतर होंगे और खासतौर पर भारत-पाकिस्तान के बुनियादी जम्मू-कश्मीर के मसले को कश्मीरियों की आकांक्षाओं के अनुसार हल किया जाएगा।