बैंकों के समूह की ओर से डीआरटी अधिकारियों द्वारा उद्योगपति विजय माल्या के समूह की ₹13,000 करोड़ से अधिक की संपत्ति ज़ब्त किए जाने के बाद माल्या ने ट्वीट किया, "कहां हैं न्याय?" उन्होंने लिखा, "रोज़ उठता हूं तो पता चलता है कि एक और संपत्ति ज़ब्त हो गई...बैंकों के अनुसार मुझ पर ₹9000 करोड़ का बकाया। कार्रवाई कितनी न्यायसंगत?"