अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने कहा है कि 'कामसूत्र 3D' उनकी फिल्म नहीं है। शर्लिन ने कहा कि वह अब लेखक और निर्देशक बन गई हैं और उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म भी बनाई है। हालांकि उन्होंने 'कामसूत्र 3D' के कलाकारों को बधाई दी। गौरतलब है कि 2014 में आए इस फिल्म के ट्रेलर में शर्लिन के भी कई सीन थे।