जर्मन किशोर लिनस हेंज़ ने macOS ऑपरेटिंग सिस्टम में स्टोर किए हुए पासवर्ड ऐक्सेस करने वाला बग ढूंढने के बाद कहा है कि जब तक एप्पल macOS के लिए बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू नहीं करती, वह इस बग की डिटेल कंपनी को नहीं देगा। उसने कहा, "बग ढूंढने में समय लगता है...मेरे अनुसार इसके लिए शोधकर्ताओं को पैसे मिलने चाहिए।"