बतौर रिपोर्ट्स, दुनिया में सबसे ज़्यादा 7,300 परमाणु हथियार रूस के पास हैं। इस मामले में अमेरिका करीब 6,970 परमाणु हथियारों के साथ दूसरे स्थान पर, फ्रांस करीब 300 के साथ तीसरे और भारत करीब 120 परमाणु हथियारों के साथ सातवें स्थान पर है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कुल 9 देशों के पास परमाणु हथियार हैं।